दुद्धी(संवाददाता)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गुलाल झड़िया गांव में शुक्रवार की देर शाम आग बुझाकर लौट रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में वाहन में सवार चालक, कांस्टेबल समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यहां उनकी हालत ठीक बतायी जा रही है।
नगर के मंडी समिति में फायर ब्रिगेड का अस्थायी कैंप लगा हुआ है। पूरे तहसील क्षेत्र में कहीं पर भी आग लगने पर यहीं से गाड़ी जाती है। शुक्रवार की शाम फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि सागोबांध गांव में खलिहान में आग लग गई है। सूचना के बाद वाहन उस गांव में पहुंची तथा फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी प्रयास आग बुझाया। इसके बाद वे रात में करीब नौ बजे वापस लौट रहे थे। चालक संतोष मिश्र (45) निवासी मिर्जापुर चला रहा था जबकि वाहन पर कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार (38) के अलावा दो होमगार्ड लक्ष्मी प्रसाद (55) निवासी पकरी और रमाशंकर (28) बैठे थे।
अभी वाहन गुलाल झरिया के यादव बस्ती में पहुंची थी कि अंधा मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में वाहन सवार चारों बुरी तरह घायल हो गए। लोगों की सूचना पर प्रभारी कोतवाल पीपी सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए तथा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। शनिवार को घायलों की स्थिति में सुधार बताया जा रहा था।