मिर्जापुर। चील्ह थाना क्षेत्र के बल्ली परवां घाट पर गुरुवार की सुबह हुए नाव दुर्घटना में मृत परिजनाें के घर तीसरे दिन भी चूल्हा नहीं जला। शनिवार को पीएम हाउस पर पहुंचे प्रवेश उर्फ टुनटुन के शव को देखने पहुंचे सेमरा गांव प्रधान बलिराम यादव ने बताया पूरा गांव इस दर्दनाक घटना से दुखी है।
सेमरा गांव निवासी प्रवेश उर्फ टुनटुन पुत्र राजाराम 31 मई को बाजा बजाने वाली टीम का सदस्य था। उसके टीम के तीन सदस्य तो तैरकर बच गए लेकिन टुनटुन नहीं बच पाया। प्रवेश का शव शुक्रवार की देर शाम मिला था इस वजह से उसका पीएम नहीं हो सका था। शनिवार को भी न सिर्फ उसके घर पर बल्कि सेमरा बैसुखिया के कई घरों में चूल्हा नहीं जला था। सेमरा गांव के प्रधान बलिराम यादव ने बताया सेमरा बैसुखिया गांव में नाव हादसे को अभी तक कोई नहीं भूल सका है।
मिर्जापुर। चील्ह थाना क्षेत्र के बल्ली परवां घाट पर गुरुवार की सुबह हुए नाव दुर्घटना में मृत परिजनाें के घर तीसरे दिन भी चूल्हा नहीं जला। शनिवार को पीएम हाउस पर पहुंचे प्रवेश उर्फ टुनटुन के शव को देखने पहुंचे सेमरा गांव प्रधान बलिराम यादव ने बताया पूरा गांव इस दर्दनाक घटना से दुखी है।
सेमरा गांव निवासी प्रवेश उर्फ टुनटुन पुत्र राजाराम 31 मई को बाजा बजाने वाली टीम का सदस्य था। उसके टीम के तीन सदस्य तो तैरकर बच गए लेकिन टुनटुन नहीं बच पाया। प्रवेश का शव शुक्रवार की देर शाम मिला था इस वजह से उसका पीएम नहीं हो सका था। शनिवार को भी न सिर्फ उसके घर पर बल्कि सेमरा बैसुखिया के कई घरों में चूल्हा नहीं जला था। सेमरा गांव के प्रधान बलिराम यादव ने बताया सेमरा बैसुखिया गांव में नाव हादसे को अभी तक कोई नहीं भूल सका है।