मिर्जापुर (ब्यूरो)। जनपद के दो अलग-अलग थाना व कोतवाली क्षेत्र के इलाकों में आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसी एक युवती की मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कटरा कोतवाली क्षेत्र के शुक्लहा मोहल्ला निवासी नंदनी 19 वर्ष पुत्री धूपचंद्र शुक्रवार की शाम को खाना बनाते समय गंभीर रूप से झुलस गई थी। उसके शोर मचाने पर पहुंचे परिजनाें ने आग को बुझाकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात उसे दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। दूसरी घटना हलिया थाना क्षेत्र के बेलगवां गांव निवासी ममता (35) पत्नी अमित कुमार शुक्रवार की देर शाम बिजली कटने पर ढिबरी जला रही थी। उसी दौरान ढिबरी भभक जाने से उसकी साड़ी में आग लग गई।
उसके शोर मचाने पर पहुंचे परिजनों ने आग से बचाकर उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया।