चेतगंज। चौकी क्षेत्र तिलठी गांव में शुक्रवार की दोपहर आइस्क्रीम लेने के लिए सड़क पार कर रहे बालक को इंडिगो कार ने कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंचे परिजन उसे तत्काल एक निजी चिकित्सालय ले गए। जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकोें ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते में बालक ने दम तोड़ दिया। परिजन शव के साथ घर वापस आ गए थे। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज संजय उपाध्याय बालक के शव को कब्जे में लेने की कोशिश किए लेकिन परिजनाें ने इंकार कर दिया और शव को गंगा में ले जाकर परवाह कर दिया।
तिलठी गांव निवासी भीम यादव का सात वर्षीय पुत्र गणेश कुमार यादव शुक्रवार की दोपहर करीब बारह बजे गांव में खेल रहा था। उसी दौरान एक आइस्क्रीम बेचने वाला सड़क के उस पार आकर रुका जिसेे देखकर बालक आइस्क्रीम लेने के लिए सड़क पार करने लगा। इसी बीच मिर्जापुर से गोपीगंज की ओर तेज रफ्तार में जा रही इंडिगो कार बालक को रौंदते हुए निकल गई। घटना में पहुंचे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल बालक को आननफानन में मिर्जापुर एक निजी चिकित्सालय में ले गए। हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सक ने बालक को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजन बालक को वाराणसी ले जा रहे थे तभी उसने दम तोड़ दिया।