चुनार। पत्रकारिता दिवस पर बुधवार को नगर में अलग-अलग स्थानों पर पत्रकार संगठनों द्वारा गोष्ठियों का आयोजन किया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने बैंक रोड स्थित सहारा भवन में आज के परिप्रेक्ष्य में पत्रकारिता नामक विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया, वहीं दूसरी ओर पूर्वांचल प्रेस क्लब ने नगरपालिका सभागार में लोकतंत्र में पत्रकारिता नामक विषय पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर विगत दिनों सड़क दुर्घटना में मृत आंचलिक पत्रकार चुनार खुंदका निवासी लवकुश सिंह की विधवा पत्नी चंद्र ज्योति को मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी डा. विश्राम ने बीस हजार रूपये का चेक व गांव में दस बिस्वा जमीन प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के आधा दर्जन पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। दोनों समारोह के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी चुनार डा. विश्राम ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि देश की स्वतंत्रता एवं लोकतंत्र की स्थापना में कलमकारों एवं साहित्यकारों का अतुलनीय सहयोग रहा है। इसलिए पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। गोष्ठी को संबोधित करते हुए पत्रकारों ने भी अपनी समस्यायों एवं आज की पत्रकारिता के बारे में चर्चा किया। एसोसिएशन की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक भगवती चौधरी, क्षेत्राधिकारी हरीनाथ शर्मा, ब्लाक प्रमुख नरायनपुर चंद्रावती देवी, पीएन सिंह, राजीव ओझा, सीताराम प्रजापति, ब्रम्हानंद शुक्ल, हौसिला त्रिपाठी, शंकर शर्मा, प्रभात मिश्र, अशोक विश्वकर्मा, बसंत श्रीवास्तव, देवानंद उपाध्याय, श्रीप्रकाश गुप्ता, गौरी शंकर सिंह, दिनेश पटेल, श्रीशरंजन द्विवेदी, राजेन्द्र मिश्र, सुरेन्द्र सिंह, आत्माराम त्रिपाठी, शिव प्रसाद कमल, कमलेश्वर कमल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।