मिर्जापुर। बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा में सन 2012 में जनपद स्तर पर छात्राें में विकास खंड नरायनपुर की साक्षी पांडेय ने 987 अंक प्राप्त किया। साक्षी शिवम पब्लिक स्कूल पुरुषोत्तमपुर की छात्रा है। विकास खंड पड़री के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभात सिंह ने 981 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं विकास खंड जमालपुर सर्वोदय कन्या विद्यालय भाईपुर के कुर्बान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पारसनाथ व नरायनपुर के एबीएसए सुनील कुमार सिंह ने छात्रा को बधाई दी।
जनपद के 12 विकास खंडों व तीन नगर पालिकाओं के बेसिक शिक्षा परिषदीय पूर्ण माध्यामिक विद्यालयों के कक्षा आठ मेें अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया, बीएसए पारसनाथ के अनुसार जनपद में इस वर्ष कुल 20721 छात्र प्रथम तथा 13307 छात्र द्वितीय श्रेणी और 1297 छात्र तृतीय श्रेणी में उर्त्तीण रहे। उन्होंने बताया कि परिषदीय परीक्षा में कुल 18501 बालक व 18402 बालिकाएं सहित कुल कुल 36903 पंजीकृत हुए जिसमें सें 17656 बालक तथा 17669 बालिका सहित कुल 35325 छात्र व छात्राओं ने सफलता हासिल की। यह जानकारी रामविलास तिवारी ने दी।
मिर्जापुर। बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा में सन 2012 में जनपद स्तर पर छात्राें में विकास खंड नरायनपुर की साक्षी पांडेय ने 987 अंक प्राप्त किया। साक्षी शिवम पब्लिक स्कूल पुरुषोत्तमपुर की छात्रा है। विकास खंड पड़री के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभात सिंह ने 981 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं विकास खंड जमालपुर सर्वोदय कन्या विद्यालय भाईपुर के कुर्बान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पारसनाथ व नरायनपुर के एबीएसए सुनील कुमार सिंह ने छात्रा को बधाई दी।
जनपद के 12 विकास खंडों व तीन नगर पालिकाओं के बेसिक शिक्षा परिषदीय पूर्ण माध्यामिक विद्यालयों के कक्षा आठ मेें अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया, बीएसए पारसनाथ के अनुसार जनपद में इस वर्ष कुल 20721 छात्र प्रथम तथा 13307 छात्र द्वितीय श्रेणी और 1297 छात्र तृतीय श्रेणी में उर्त्तीण रहे। उन्होंने बताया कि परिषदीय परीक्षा में कुल 18501 बालक व 18402 बालिकाएं सहित कुल कुल 36903 पंजीकृत हुए जिसमें सें 17656 बालक तथा 17669 बालिका सहित कुल 35325 छात्र व छात्राओं ने सफलता हासिल की। यह जानकारी रामविलास तिवारी ने दी।