राजगढ़। अवैध खनन कर बोल्डर लादे ट्रैक्टर को पकड़ कर ले जा रहे वन विभाग की पुलिस पर खनन माफियाओं ने बुधवार को हमला कर दिया। अचानक किए माफियाओं के हमले में एक वन रक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। वन दरोगा द्वारा थाने पहुंच कर हमलावराें के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। घटना मडि़हान थाना क्षेत्र के सेमरी बरहो गांव की है।
मडि़हान थाना क्षेत्र के सेमरा बरहो गांव के जंगल में अवैध खनन कर खनन माफियाआें द्वारा ट्रैक्टर पर बोल्डर लदवाया जा रहा था। इसी बीच क्षेत्र के वन दरोगा लल्ला यादव को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर ट्रैक्टर से बोल्डर लादकर ले जाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल सक्रिय वन दरोगा लल्ला यादव तथा वन रक्षक रामश्रृंगार तिवारी, पंच बहादुर सिंह व मनोज कुमार के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचते ही वन दारोगा ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया और भवानीपुर वन चौकी ले आ रहे थे। वन दरोगा ने एक सिपाही को ट्रैक्टर लेकर वन चौकी पर चलने के लिए कहा। वन रक्षक जैसे ही बोल्डर लदा ट्रैक्टर लेकर भवानीपुर गांव के पास पहुंचा तभी कई बाइकों पर सवार करीब 15 लोग ट्रैक्टर को चाराें ओर से घेर लिए। दबंगों ने ट्रैक्टर चला रहे वन रक्षक के ऊपर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही वन दरोगा ने वन रेंजर इकबाल हुसैन को घटना से अवगत कराया। सूचना पर रेंजर ने आरोपियाें के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए दूरभाष पर मडि़हान थानाध्यक्ष से वार्ता कर वन दारोगा को थाने भेजा।