हलिया। थाना क्षेत्र के ढेड़ी गांव में मंगलवार की भोर में एक युवक अपने कच्चे मकान की कड़ी(बल्ली) में फांसी का फंदा लगा कर झूल गया। सुबह परिजन उसे बुलाने उसके कमरे में पहुंचे तो वहां का दृश्य देख उनके होश उड़ गए। परिजनाें ने उसके शव को फंदे से नीचे उतारा।
ढेड़ी गांव निवासी राजेश पटेल 28 वर्ष पुत्र श्रीपाल पटेल दोनाें हाथ से विकलांग था। परिजनाें के अनुसार कुछ वर्ष पहले उसके दोनाें हाथ चारा मशीन में कट गए थे। इसके बाद भी वह हिम्मत नहीं हारा और घर के सारे काम अकेले ही करता रहा। दोनाें हाथ से विकलांग होने के बावजूद युवक ट्रैक्टर तथा साइकिल भी चला लेता था। परिजनाें के अनुसार जनवरी में राजेश ने रामपुर बोदा निवासी एक बिचौलिए के सहारे एक व्यापारी को 2 लाख 80 हजार रुपये कीमत का धान बेचा था। धान क्रय करने के बाद व्यापारी द्वारा एक हफ्ते में पूरा रुपया अदा कर देने की बात कही गई थी। एक सप्ताह बीत जाने के बाद जब व्यापारी द्वारा राजेश को रुपया नहीं दिया गया तो राजेश ने बिचौलिए तथा व्यापारी से संपर्क किया। संपर्क के बाद दोनाें ने कहा कि एक माह बाद पूरा रुपया दे दिया जाएगा। करते करते 28 मई को पूरा रुपया देने की बात राजेश से कही गई थी। वादे के अनुसार राजेश 28 मई की सुबह उनके घर रुपये लेने पहुंचा था। जहां उसने व्यापारी तथा बिचौलिए को बताया कि करीब दो लाख रुपये बैंक का कर्ज है जिसे देना जरूरी है। साथ ही अन्य लोगाें का भी कर्ज अदा करना है इसलिए रुपये की जरूरत है।
मृतक के भाई ओम प्रकाश के अनुसार व्यापारी ने रुपया नहीं दिया जिससे क्षुब्ध होकर राजेश शाम को घर आया और काफी चिंतित दिखा और मंगलवार की भोर में किसी समय उसने फांसी लगा ली। मंगलवार की सुबह खोजते हुए परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो राजेश को फंदे से लटका देखा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनाें ने घटना के संबंध में तहरीर पुलिस को दे दी है।
हलिया। थाना क्षेत्र के ढेड़ी गांव में मंगलवार की भोर में एक युवक अपने कच्चे मकान की कड़ी(बल्ली) में फांसी का फंदा लगा कर झूल गया। सुबह परिजन उसे बुलाने उसके कमरे में पहुंचे तो वहां का दृश्य देख उनके होश उड़ गए। परिजनाें ने उसके शव को फंदे से नीचे उतारा।
ढेड़ी गांव निवासी राजेश पटेल 28 वर्ष पुत्र श्रीपाल पटेल दोनाें हाथ से विकलांग था। परिजनाें के अनुसार कुछ वर्ष पहले उसके दोनाें हाथ चारा मशीन में कट गए थे। इसके बाद भी वह हिम्मत नहीं हारा और घर के सारे काम अकेले ही करता रहा। दोनाें हाथ से विकलांग होने के बावजूद युवक ट्रैक्टर तथा साइकिल भी चला लेता था। परिजनाें के अनुसार जनवरी में राजेश ने रामपुर बोदा निवासी एक बिचौलिए के सहारे एक व्यापारी को 2 लाख 80 हजार रुपये कीमत का धान बेचा था। धान क्रय करने के बाद व्यापारी द्वारा एक हफ्ते में पूरा रुपया अदा कर देने की बात कही गई थी। एक सप्ताह बीत जाने के बाद जब व्यापारी द्वारा राजेश को रुपया नहीं दिया गया तो राजेश ने बिचौलिए तथा व्यापारी से संपर्क किया। संपर्क के बाद दोनाें ने कहा कि एक माह बाद पूरा रुपया दे दिया जाएगा। करते करते 28 मई को पूरा रुपया देने की बात राजेश से कही गई थी। वादे के अनुसार राजेश 28 मई की सुबह उनके घर रुपये लेने पहुंचा था। जहां उसने व्यापारी तथा बिचौलिए को बताया कि करीब दो लाख रुपये बैंक का कर्ज है जिसे देना जरूरी है। साथ ही अन्य लोगाें का भी कर्ज अदा करना है इसलिए रुपये की जरूरत है।
मृतक के भाई ओम प्रकाश के अनुसार व्यापारी ने रुपया नहीं दिया जिससे क्षुब्ध होकर राजेश शाम को घर आया और काफी चिंतित दिखा और मंगलवार की भोर में किसी समय उसने फांसी लगा ली। मंगलवार की सुबह खोजते हुए परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो राजेश को फंदे से लटका देखा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनाें ने घटना के संबंध में तहरीर पुलिस को दे दी है।