राजगढ़। गेहूं क्रय केंद्राें पर गेहूं की खरीदारी न होने पर मंगलवार को किसानाें का गुस्सा फूट पड़ा। क्षेत्र के किसानों ने एसडीएम मडि़हान से मुलाकात कर उन्हें मांगों काज्ञापन सौपा। जिसमें जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए किसानाें ने कहा कि 24 घंटे के अंदर गेहूं की खरीद शुरू नहीं हुई तो राजगढ़ के किसान अपने अनाज को जलाकर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।
हाट शाखा पर महीनाें से अनाज क्रय कराने के लिए खड़े किसानों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। राजगढ़ के किसानाें ने उपजिलाधिकारी मडि़हान ब्रह्मदेव यादव के पास पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अपने गुस्से का इजहार करते हुए किसानों ने कहा है कि किसान महीनाें से अपने अनाज के बिकने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन क्रय केंद्र के अधिकारी कभी बोरे की कमी तो कभी अन्य समस्या बताकर खरीदारी करने से इंकार कर दे रहे हैं।
किसानों का कहना है कि क्रय का समय समाप्ति की ओर जा रहा है लेकिन अभी तक हाट शाखा द्वारा क्रय शुरू नहीं किया गया है। किसानाें ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है 24 घंटे के अंदर गेहूं की खरीदारी नहीं जाती है तो किसान बंधु हाट शाखा राजगढ़ पर अपने अनाज को जलाकर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो जाएंगे। ज्ञापन देने वालंाें में देवशरण सिंह, डा.अरविंद, बृजेश कुमार, विनय कुमार, विक्रम सिंह, कमला प्रसाद आदि बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
राजगढ़। गेहूं क्रय केंद्राें पर गेहूं की खरीदारी न होने पर मंगलवार को किसानाें का गुस्सा फूट पड़ा। क्षेत्र के किसानों ने एसडीएम मडि़हान से मुलाकात कर उन्हें मांगों काज्ञापन सौपा। जिसमें जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए किसानाें ने कहा कि 24 घंटे के अंदर गेहूं की खरीद शुरू नहीं हुई तो राजगढ़ के किसान अपने अनाज को जलाकर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।
हाट शाखा पर महीनाें से अनाज क्रय कराने के लिए खड़े किसानों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। राजगढ़ के किसानाें ने उपजिलाधिकारी मडि़हान ब्रह्मदेव यादव के पास पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अपने गुस्से का इजहार करते हुए किसानों ने कहा है कि किसान महीनाें से अपने अनाज के बिकने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन क्रय केंद्र के अधिकारी कभी बोरे की कमी तो कभी अन्य समस्या बताकर खरीदारी करने से इंकार कर दे रहे हैं।
किसानों का कहना है कि क्रय का समय समाप्ति की ओर जा रहा है लेकिन अभी तक हाट शाखा द्वारा क्रय शुरू नहीं किया गया है। किसानाें ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है 24 घंटे के अंदर गेहूं की खरीदारी नहीं जाती है तो किसान बंधु हाट शाखा राजगढ़ पर अपने अनाज को जलाकर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो जाएंगे। ज्ञापन देने वालंाें में देवशरण सिंह, डा.अरविंद, बृजेश कुमार, विनय कुमार, विक्रम सिंह, कमला प्रसाद आदि बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।