मिर्जापुर। मिर्जापुर-रीवां मार्ग पर भुजवा की चौकी के समीप इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक की समोगरा शाखा में सोमवार की देर रात घुसे चोरों ने बैंक के रिकार्ड रूम में आग लगा दी। इससे लोहे का बक्सा व कपड़े के गट्ठरों में बंधी फाइलें जलकर राख हो गई। इसके पहले चोरों ने बैंक के लाकर को खोलने का काफी प्रयास किया था। मंगलवार की सुबह बैंक के सामने स्थित चाय के दुकानदार ने घटना की जानकारी बैंक स्टाफ को दी। बाद में पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग को बुझाया।
इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक की समोगरा शाखा मिर्जापुर-रीवां मार्ग पर भुजवा की चौकी के समीप किराए के भवन में स्थित है। सोमवार की रात कुछ बदमाश प्रबंधक कक्ष की लोहे की खिड़की को काटकर बैंक में दाखिल हो गए। चोर मैनेजर कक्ष के दरवाजे और लाकर रूम के चैनल का ताला तोड़कर लाकर तक पहुंच गए और लाकर का खोलने के प्रयास में उसका हैंडिल क्षतिग्रस्त कर दिया। लाकर नहीं खुलने व अपने मंसूबों पर पानी फिरता देख चोरों ने लाकर से सटे रिकार्ड रूम में आग लगा दी और खिड़की के रास्ते भाग निकले। इससे लोहे का बक्सा व कपड़े के गट्ठरों में बंधी फाइलें जलकर राख हो गई। बैंक के सामने स्थित चाय की दुकान खोलने मंगलवार की सुबह पहुंचे चाय विक्रेता ने बैंक से धुआं निकलता देखा तो तत्काल इसकी सूचना बैंक के अधिकारी शंभू दयाल मीणा को दी। शंभू दयाल ने इसकी जानकारी बैंक प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव व अन्य कर्मचारियों को दी। बैंक प्रबंधक देहात कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड को फोन कर खुद बैंक पहुंच गए। बैक कर्मचारी तथा स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि दमकल कर्मी भी पहुंच गए और आग पर काबू पाया। पूर्वाह्न करीब दस बजे पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह, सीओ सदर बंशीधर मिश्र तथा देहात कोतवाली के थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह मय फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस अधिकारियाें ने करीब आधे घंटे तक बैंक की छानबीन की।
बैंक की तिजोरी में थे पांच लाख रुपये
मिर्जापुर। बैंक प्रबंधक राकेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार चोराें ने सेफ में कैंची डालकर लाकर को तोड़ने का काफी प्रयास किया पर वे कामयाब नहीं हुए। लाकर में रखे करीब पांच लाख रुपये पूरी तरह से सुरक्षित है। घटना के संबंध में देहात कोतवाली में तहरीर दे दी गई है।