शेरवां/अदलहाट। सांसद बाल कुमार पटेल ने गुरुवार को विधान सभा मड़िहान के अहरौरा क्षेत्र के जमालपुर ब्लाक के गड़ौली, भुईली, रामपुर, डिक्खी, भोकरौध, जफराबाद तथा शेरवां गांव में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना।
सांसद ने कहा कि मुझ पर जिले की जनता का कर्ज है। जब बसपा सरकार मुझे व मेरे परिवार को बेघर करने पर तुली थी। ऐसे में मिर्जापुर की जनता ने मुझे देश के सबसे बड़े घर संसद में भेजा। यह कर्ज मैं आजीवन नहीं चुका सकता। मिर्जापुर को नक्सल प्रभावित घोषित किया जा चुका है। जिले के विकास के लिए सरकार तीस करोड़ रुपये भेज रही है। इंजीनियरिंग कालेज की स्थापना की मांग सीधे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से की गई है। पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार से एक हजार हैंडपंपाें की मांग किया हूं जिसे पूरा करने पर काम चल रहा है। अदलहाट संवाददाता के अनुसार सांसद ने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार आने से मैं क्षेत्र का हर संभव विकास करुंगा। सांसद ने एक सप्ताह के अंदर बिजली की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। कहा कि शुद्ध पेयजल के लिए हर विकास खंड पर हैंडपंप लगने के लिए बजट आ गया है। आवश्यकतानुसार हैंडपंप लगेंगे। उन्होंने विधवा, विकलांग व वृद्धा पेंशन के लिए पात्र व्यक्तियों का चयन कर उन्हें पेंशन दिलाने का भरोसा दिया। इस अवसर पर जेई विनय कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष रामनरेश यादव सहित अन्य अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि आदर्श यादव, अमरेश चंद्र द्विवेदी, लालता वियार, शैलेश पटेल, हमसफा वारिस, कमलेश पाठक, सुभाष पटेल, सुरेंद्र पटेल, हरिवंश सिंह, रविकांत पटेल, लालमनि पटेल, मनोज यादव, पारस यादव, इमानुद्दीन, शंभू यादव, सोहन यादव, डा. ओमकार नाथ यादव, विक्रमा यादव, शरण शंकर चौब्ेा, जुगुल किशोर यादव, डा. कैलाश यादव, जय गोपाल सिंह, राजेश्वर राय, कैलाश बिंद, कमलापति, शिवरतन सिंह, पारसनाथ यादव, हरबंश सिंह, शिवधनी सिंह, सुभाष सिंह आदि मौजूद रहे।