चुनार। बीते शनिवार को चुनार के जर्जर पीपा पुल से देर शाम पानी में गिरने से दुधमुंही बच्ची प्रीति की मौत से मर्माहत पिता ने सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग मिर्जापुर को घटना का जिम्मेदार ठहराते हुए उसके खिलाफ चुनार कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है। चुनार कोतवाल ने मामले की जंाच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक लालजी पाठक को दी है।
बता दें कि बीते 19 मई को हरिहर पटेल वाराणसी स्थित अपने ससुराल से पत्नी बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर पड़री थाना स्थित बेलवन जा रहे थे।
तभी सामने से आ रही गाड़ी को पास देने के लिए वह ज्योंही किनारे हुए उनका पैर टूटे स्लीपर के गैप में चला गया और वह मोटरसाइकिल ले कर पलट गए इससे उसकी पत्नी पूनम व दुधमुंही बच्ची पानी में गिर गई और बच्ची की जान चली गई।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी चुनार हरीनाथ शर्मा का कहना है कि जांच के दौरान जो भी दोषी मिलेेगा उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी वह सरकारी कर्मचारी ही क्यों न हो। बता दें कि दुर्घटना के बाद भी पुल के रखरखाव के जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग ने न तो पुल की मरम्मत कराई न ही बेतरतीब लोहे के स्लीपरों को हटाया जिसमें फंस कर वाहनों के टायर बर्स्ट हो जा रहे है तो दूसरी ओर इस पुल से गुजरने वालों को चोटें पहुंच रही है।