अहरौरा। थाने पर तैनात मुंशी सहित एक आरक्षी को सपा कार्यकर्ता से दुर्व्यवहार करने के मामले में पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर का कोप भाजन बनना पड़ा। सपा नेताओं की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरक्षियाें को गुरुवार की सुबह लाइन हाजिर कर दिया।
19 मई को दोहरी गांव में संपत्ति के विवाद को लेकर दो पक्षाें में मारपीट हो गई थी। जिसमें दोनाें पक्षाें से चार लोगों को शांति भंग की आशंका में निरुद्ध किया गया था। इस मामले की जानकारी करने अहरौरा थाने पहुंचे कमलेश सोनकर के साथ आरक्षियाें ने दुर्व्यवहार किया। सपा लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में सपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला और उन्हें घटना की जानकारी देते हुए दोनाें आरक्षियाें के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। एसपी ने आरक्षी अशोक भारती तथा निर्मल राम को कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में लाईन हाजिर कर दिया।