मिर्जापुर। कटरा कोतवाली पुलिस ने वाहन चुराने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के कुल नौ दोपहिया वाहन बरामद कर लिया है।
कटरा कोतवाली में एसपी सुरेशचंद्र पांडेय ने बताया कि गुरुवार को चौकी प्रभारी लालडिग्गी राममिलन यादव नटराज चौराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उपनिरीक्षक पीके मिश्रा व दीपक कुमार भी फोर्स के साथ वहां पहुंच गए थे। चेकिंग के दौरान ही दोनों युवक दो मोटरसाइकिलों पर आते दिखे। चेकिंग में दोनों वाहनों के कागज नहीं दिखा सके कड़ाई से हुई पूछताछ में उन्होंने वाहन चोरी के होने की जानकारी दी। इस दौरान उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सबरी स्थित किराए के मकान छिपा कर रखी गई सात अन्य मोटरसाइकिलों को भी बरामद कर लिया।
बताया कि पकड़े गए शंकर तिवारी पुत्र नागेश्वर तिवारी निवासी भटवा की पोखरी थाना शहर कोतवाली जो वर्तमान में कटरा कोतवाली क्षेत्र के सबरी मोहल्ले में रहता है ने साथी मनोज दूबे पुत्र राजू दूबे निवासी गैपुरा थाना विंध्याचल के साथ मिलकर एक गैंग बनाया है। इसमें कई और सदस्य भी शामिल हैं। यह गैंग मिर्जापुर से सटे जनपदों में जाकर गाड़ियों को चुराता है और सबरी मोहल्ले में किराए पर लिए एक मकान में उन्हें छिपा दिया जाता है। कुछ दिन बाइक की नंबर प्लेट बदल कर फर्जी कागजों के जरिये गाड़ियां बेच दी जाती हैं। बरामद वाहनों में हीरोहोंडा पैशन, स्प्लेंडर प्लस, बजाज डिसकवर, हीरो होंडा स्प्लेंडर, दो पैशन प्लस व स्प्लेंडर प्लस तथा पैशन प्लस बाइक शामिल है।