मिर्जापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में संकट मोचन से जुलूस निकाला गया। परिषद के कार्यकर्ता जुलूस लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला दहन किया।
कार्यकर्ताओं ने यूपीए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभाविप के जिला संयोजक नीरज माली ने कहा कि आए दिन पेट्रोल मूल्य में वृद्धि करके कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने यह सिद्ध कर दिया कि आम आदमी के हितों से कोई लेना देना नहीं है। जिला संयोजक नितिन शर्मा ने कहा कि पेट्रोल के दाम बढ़ाकर कांग्रेस की सरकार ने बढ़ती महंगाई में आग में घी डालने का काम किया है। छात्र नेता कृष्ण कुमार सिंह, नगर उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह पटेल आदि ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर आयुष सिंह, बजरंगी केशरवानी, पीयूष जायसवाल, लवकुश शुक्ला, अभय दूबे, सचिव कसेरा, रोहित पांडेय, रामबाबू दूबे, राजकुमार आदि रहे।
उधर, राष्ट्रीय विकास मंच ने रोडवेज स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में पेट्रोल के मूल्य में हुई वृद्धि पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि पेट्रोल की कीमतों मेें इजाफा कर केंद्र की यूपीए सरकार ने गरीबों तथा मध्यम वर्गीय परिवारों पर कुठाराघात किया है। बैठक में सुरेश कुमार गुप्ता, लल्लन प्रसाद शास्त्री, महादेव प्रसाद श्रीवास्तव, रशीद खान, कन्हैया लाल विश्वकर्मा राजीव कुमार श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।