चुनार। कोतवाली इलाके के चुनार वाराणसी मार्ग पर बस अड्डा स्थित अपनी दुकान से पूर्वाह्न करीब ग्यारह बज घर जा रहे मोटरसाइकिल सवार अधेड़ व्यवसायी की सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से सीधी टक्कर हो गई। गंभीर रूप से घायल अधेड़ को पुलिस ने चेचरीमोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर उसकी हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। दुर्घटना के पश्चात भाग रही कार व उसके ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर धर दबोचा और मौके पर मौजूद पुलिस के हवाले कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के दरगाहशरीफ निवासी रामलाल 55 वर्ष की बस अड्डा चुनार में गाडि़यों के कल पूर्जो एवं टायर की दुकान है। वह रोज की तरह दुकान से घर अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। ज्योंही वह मेन रोड पर आए सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को धक्का मार दिया जिससे वह गिर पड़े और उसे गंभीर चोटें आयी। बताया गया कि कार सवार वाराणसी के थे और किसी काम से मिर्जापुर जा रहे थे। देर शाम तक कोतवाली में मौजूद कार ड्राइवर एवं उस पर सवार एवं चुटहिल के परिवार वालों के बीच बातचीत जारी थी। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था।