चुनार। पूरे भारत वर्ष में पतित पावनी मंा गंगा के महामुक्ति को चलाए जा रहे संग्राम में अपना योगदान देने के लिए स्थानीय गंगा प्रेमियों ने आस्था की प्रतीक मां गंगा को बचाने के लिए बुधवार को जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण किया। गंगा तट पर पहुंच कर मां भागीरथी की विधिवत पूजन व आरती कर गंगा की धारा को अविरल रखने व प्रदूषण मुक्त करने की कसमें भी खायी गईं।
गंगा के प्रति अपनी आस्था को लेकर सराफा बाजार के नौजवान व्यापारी एवं गंगा प्रेमियों ने जलूस निकाल कर नगर भ्रमण कर नगरवासियों में गंगा की रक्षा की अलख जगायी। नगरवासी हाथों में गंगा रक्षा के नारे लिखे तख्ती ले कर चलते हुए गंगा तट पर पहुंचे। जिसमें दीपचंद मोदनवाल, राजेश जायसवाल, मुन्ना सेठ, बचाऊ सेठ, कमल सेठ, जगदीश सेठ, पिंटू सेठ, मोनू यादव, अर्पित यादव, पवन सेठ सहित नगर के सैंकड़ाें नौजवान शामिल रहे।