मिर्जापुर। मडि़हान के कलवारी बाजार में उन्नीस मई की रात होमगार्ड के घर में हुई चोरी की घटना का राजफाश पुलिस ने चार दिन के अंदर ही कर लिया। चोरी के माल के साथ गिरफ्तार युवक को मडि़हान पुलिस बुधवार को लेकर एसपी दफ्तर पहुंची थी।
पुलिस अधीक्षक सुरेशचंद्र पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार युवक आकाश उर्फ राजन निवासी कलवारी माफी थाना मडि़हान ट्रक चालक है। उसके पिता हैंडपंप मिस्त्री हैं। राजन इसके पहले सूरत में भी चोरी कर चुका है। मुखबिर की सूचना पर पकड़े जाने के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर में टीवी के अंदर लेडीज पर्स में छिपा कर रखे गए 15 हजार 770 रुपये नगद तथा डेढ़ लाख रुपये से अधिक के जेवर जिसमें सोने की एक हसुली,10 अदद चांदी का लच्छा, एक अदद चांदी का करधनी, एक अदद सोने की अंगूठी, एक जोड़ा चांदी का क्लिप, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ा सोने का झुमका, एक अदद चांदी की सिकड़ी, एक अदद सोने का मंगल सूत्र, एक सोने की नाक की कील, दो चांदी की सिक्का बरामद कर लिया। बताते चलें कि 19 मई की रात मडि़हान थाना क्षेत्र के कलवारी बाजार में स्थित राजेश कुमार के मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर सभी कमरे को खंगाल डाला गया था। कमरे में रखे बक्से से नगद तथा डेढ़ लाख से अधिक के आभूषण चोरी हो गए थे। तहरीर के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष अंजनी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी। बुधवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक ने कलवारी बाजार में हुई चोरी का सामान को अपने घर में छुपाकर रखा हुआ है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने कलवारी माफी गांव निवासी आकाश उर्फ राजन गौड़ पुत्र उमाशंकर गौड़ के घर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।