मिर्जापुर। सामाजिक संगठन मिर्जापुर विकास मंच भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन एवं मां गंगा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को लालडिग्गी स्थित मिलन पैलेस सभागार में हुई संगोष्ठी में अविरल गंगा, पर्यावरण एवं कन्या भ्रूण हत्या आदि विषयों पर विचारोत्तेजक चर्चा हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में बंधे टिहरी बांध के कारण गंगा की अविरलता समाप्त हो गई है, जिसके कारण मानव के प्रदूषण को गंगा समुद्र तक ले जाने में असमर्थ हो रही है। महाराज जी ने कहा कि विनय नहीं अब रण होगा, संग्राम महाभीषण होगा.. गंगा की अविरलता के लिए अब व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने 18 जून को दिल्ली आंदोलन में सभी से प्रतिभाग करने का आह्वान किया। मौलाना नजब अली ने गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए जीवन बलिदान करने की बात कही। मो. परवेज खान ने कहा कि गंगा की अविरलता के लिए अब हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रदीप लोहिया, राजेश भारतीय, मनीष सिंह, अशफाक, संतोष गोयल आदि ने अपने उद्बोधन में गंगा को प्रदूषण मुक्त कराने का संकल्प लेते हुए पर्यावरण की रक्षा कर कन्या भ्रूण हत्या पर जन-जागरूकता द्वारा रोक लगाने की बात को बल देते हुए एकजुटता दिखाई। कार्यक्रम के दौरान संयोजक राकेश सोनी, मनीष सिंह एवं शहंशाह चौधरी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस दौरान अब्दुल्ला खान, आलोक सिंह पटेल, प्रवीण श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, राकेश केशरवानी, राजेंद्र अग्रवाल, संदीप गुप्त, सतीश जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, विकास, तारा चंद्र जायसवाल, आदि ने महाराज जी का माल्यर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए गंगा की अविरलता के लिए कुछ भी करने की वचनबद्धता दोहराई।