मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के देवर्षि नगर निवासी मिथलेश तिवारी के मकान में अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजे काताला तोड़ कर सोमवार की रात करीब एक लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली गई। परिजनों को जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में करने में जुट गई है।
भरूहना देवर्षिनगर निवासी मिथेलश तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी के मकान के दरवाजे का ताला तोड़ कर चोर अंदर घुसे और मकान के सभी कमरों को खंगाल डाला। सुबह जब परिजनों को घर में चोरी होने की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। पुलिस के अनुसार पीडि़त द्वारा 15 हजार नगद तथा कुछ आभूषण समेत करीब एक लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी होने की तहरीर दी है।