राजगढ़। सोनभद्र से छत की ढलइया करने आया एक मजदूर बिजली के करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने उसे तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। हालत नाजुक होने चिकित्सकाें ने उसे तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना मडि़हान थाना क्षेत्र के भैसा खास गांव की बताई जा रही है।
चौकी क्षेत्र के भैंसा खास गांव निवासी श्री पटेल का नया मकान काफी दिनाें से बन रहा था। उसी मकान के छत की ढलइया के लिए सोनभद्र से करीब 40 मजदूर कुछ दिन पूर्व आए थे। सोमवार को छत की ढलाई का काम चल रहा था जिसके लिए गिट्टी, सीमेंट तथा बालू का मसाला बनाकर मजदूर लिफ्ट के जरिए छत पर भेज रहे थे। शाम करीब पांच बजे ऊपर जाते समय लिफ्ट अचानक टूट गई और धड़ाम से नीचे गिर पड़ी। जोरदार आवाज सुनकर छत पर मौजूद एक मजदूर बृजमोहन 36 वर्ष पुत्र हीराराम निवासी मझिगवां जिला सोनभद्र नीचे झांकने लगा। उसी दौरान छत के बगल से ग्यारह हजार वोल्टेज के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकाें ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।