मिर्जापुर। नगर के पथरहिया स्थित आरटीओ आफिस में बिजली की शार्ट सर्किट से पूरे दिन का कामकाज ठप रहा है। इससे कार्यालय में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई काफीदेर तक इंतजार के बाद भी काम शुरू न होने से नाराज लोगों ने हंगामा कर दिया। बाद में एआरटीओ के समझाने पर लोग शांत हुए। वहीं कर्मचारी भी गर्मी से बेहाल नजर आए। करीब आठ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद बिजली की आपूर्ति शुरू हुई तब जबकर थोड़ा बहुत कामकाज हो सका।
पथरहिया में स्थित परिवहन विभाग के आफिस में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब अपना लाइसेंस बनवाने के लिए भारी संख्या में लोग आफिस पहुंच गए। आफिस पहुंचने के बाद ही लोगों को पता चला कि बिजली खराब हो गई है। जिससे कोई कंप्यूटर नहीं चल रहा है और सारे कामकाज ठप हैं। करीब चार घंटे तक धूप में इधर-उधर भटकने के बाद लोगाें के सब्र का बांध टूट गया और लोग हंगामा करने लगे। लोगों के हंगामे को देखकर एआरटीओ राजेश श्रीवास्तव बाहर निकल आए और लोगों को समझाकर बुझाकर शांत कराया और जबतक बिजली ठीक नहीं हो गई वह डटे रहे।