छानबे। साइकिल से सामान लेने बाजार जा रहे युवक को गांव घात लगाए बैठे हमलावरों ने पीट पीट कर अधमरा कर दिया। रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणाें ने युवक के परिजनाें को घटना की सूचना देते हुए उसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। सोमवार के दोपहर को हुई ये घटना विंध्याचल थाना क्षेत्र के विरोही गांव की है।
विरोही गांव निवासी ननकू सोनकर (27) पुत्र लैयमत सोनकर दोपहर में लगभग एक बजे साइकिल से भटेवरा बाजार सामान लाने जा रहा था। इसी बीच महाबीर नामक स्कूल के पीछे बगीचे में पहले से घात लगाकर बैठे कुछ लोगाें ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। युवक को घायल करने के बाद हमलावरों ने उसकी साइकिल आरी से काट दी। गंभीर रूप से घायल युवक बेहोशी में करीब दो घंटे तक बगीचे में ही पड़ा रहा। इसके बाद रास्ते से गुजरे गांव के कुछ ग्रामीणाें ने उसे देखा तो परिजनाें को इसकी खबर दी।