मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा घाटी के पास मडि़हान से टेंट का सामान लादकर मिर्जापुर आ रही टाटा मौजिक को पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया। जिससे उसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को उसके साथियाें ने तत्काल जिला अस्तपाल में भर्ती कराया।
पड़री थाना क्षेत्र के इमरती गांव निवासी एक युवक की बारात मडि़हान थाना क्षेत्र के किसी गांव में रविवार की शाम को गई थी। उसी बारात में पहाड़ा स्थित प्रकाश टेंट हाउस के कुछ व्यक्ति टेंट लगाने के लिए टाटा मैजिक से गए थे। सोमवार की सुबह बारात विदा होने के बाद टेंट मालिक प्रकाश अपने साथियाें के साथ मैजिक पर टेंट लादकर पड़री आ रहा था। चालक जैसे ही गाड़ी लेकर बरकछा घाटी से उतरने लगा तभी मडि़हान से मिर्जापुर आ रहे ट्रक ने पीछे से मैजिक में धक्का मार दिया।
धक्का लगते ही मैजिक का संतुलन बिगड़ गया और वह सामने से आ रही मार्शल से जा भिड़ी। अचानक दो गाडि़याें से भिड़ता देख मैजिक सवार लोग घबड़ा गए और शोर मचाने लगे। शोर सुनकर पीछे चल रहे बरकछा चौकी के दो सिपाहियाें ने तत्काल मैजिक के पास पहुंचकर घायलाें को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। घायलाें में सुरेश 30 वर्ष पुत्र रघुनाथ दलित,राजू 23 वर्ष पुत्र नरोत्तम,रिंकू 17 मालिक, संतोष कुमार 20 वर्ष पुत्र देवनाथ घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सुरेश कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। जबकि अन्य घायलाें को इलाज कर छोड़ दिया गया। घटना के बाद भाग रहे ट्रक व मार्शल को पुलिस ने पकड़ लिया है।