मिर्जापुर। नगर में बिजली की अघोषित कटौती से नाराज भाजपाइयों ने जिलाध्यक्ष उत्तर कुमार मौर्या के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग की है।
इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष श्री मौर्या ने कहा कि नगर में अघोषित विद्युत कटौती चरम पर है। जिससे व्यापार व अन्य गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालत यह है कि रोस्टर के अनुसार कभी बिजली नहीं मिल पा रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की घोषणाओं को जानबूझ कर नजर अंदाज किया जा रहा है। बिजली कटौती की समस्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में गहरा रोष व्याप्त है। यह व्यवस्था अविलंब दूर की जानी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में मनोज जायसवाल, राम कुमार तिवारी, दिनेश तिवारी, अनिल सिंह, अमेश चंद्र गुप्ता, झन्ना लाल मौर्या, कुंवरजी मेहरोत्रा, अर्जुन सोनकर, नीरज श्रीवास्तव, आयुष कांत चुनाहें, सुषमा पांडेय, वीरेंद्र कुमार तिवारी, राहुल बरनवाल, गणेश ऊमर, श्याम सुंदर तिवारी, राधेश्याम गुप्ता आदि रहे।