मिर्जापुर। नकबजनाें,लुटराें कच्छा बनियान गिरोह,शातिर चोरों के विरूद्ध पुलिस ने एक चेकिंग अभियान सोमवार को चलाया। जिसमें रेलवे स्टेशन,ढाबा, सब स्टेशन, होटल, सरायं तथा अपराधियाें के ठिकानों पर छापेमारी की गई।
इस चेकिंग अभियान का पर्यवेक्षण पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं भ्रमण कर किया गया। चेकिंग अभियान के दौरान जनपद के रेलवे स्टेशन,ढाबा,सब स्टेशन,होटल,सरायं तथा अपराधियाें के आने जाने वाले संभावित स्थानों एवं अपराधियाें के छिपने वाले ठिकानाें पर किया गया। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा कुल 81 स्थानाें पर दबिश दी गई। चेकिंग अभियान के दौरान मडि़हान थाने में 20 लीटर अवैध शराब के साथ दो व्यक्ति पकड़ा गया। जबकि कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा नाजायज जुआ खेलते हुए पाचं जुआरियाें को गिरफ्तार कर उनके पास से 2040 रुपया नगद तीन मोबाइल तथा ताश के 52 पत्ते बरामद किए गए। वहीं थाना पड़री थानाध्यक्ष द्वारा दो एवं देहात कोतवाली थानाध्यक्ष के द्वारा एक वाछिंत अपराधी गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान ही 14 वाहनों का चलान व एक वाहन को सीज भी किया गया। जिसमें जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्राें में बीट प्रभारी,थाना प्रभारी,क्षेत्राधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक नगर व आपरेशन द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के जवान शामिल रहे।