चुनार। वाराणसी जनपद के शिवपुर से कोतवाली चुनार के बड़ागंाव निवासी एक दलित परिवार में मंगलवार की रात आई बारात में शामिल नशे में धुत कुछ बारातियों ने गांव में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे आक्रोशित गांववालों ने बारातियों को घेर लिया। देर रात हुई घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी हरीनाथ शर्मा एवं कोतवाल अखिलेश सिंह भारी फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत कराया और रात में क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत करा दी। इस मामले में चुनार कोतवाली तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बाराडीह निवासी छविनाथ की पुत्री की शादी वाराणसी जनपद के शिवपुर गांव में तय हुई थी। बीस मई मंगलवार की शाम को में बारात आई थी और गांव के बाहर एक मैदान में रुक कर बाराती बारात उठाने की तैयारी कर रहे थे। इतने में ही शराब के नशे में धुत हो कर कुछ बारातियों ने बगल में स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पथराव कर दिया जिससे प्रतिमा पर लगा चश्मा आदि क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित होगए और उन लोगों ने पर बारातियों को घेर लिया और वाद-विवाद करने लगे। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और तत्काल मामले को रफा-दफा करा कर क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत करा दी।गांव के जितेंद्र कुमार ने बाराती विजय कुमार सहित तीन लोगों के खिलाफ चुनार कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है।