चुनार (मिर्जापुर)। नक्सलियों की कमर तोड़ने को लेकर तीन जनपदों के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को चुनार स्थित सीमेंट फैक्ट्री के गेस्ट हाउस में बैठक कर सहयोग और समन्वय की रणनीति बनाई। नक्सल प्रभावित तीनों जिलों के पुलिस अधिकारियों ने एक-दूसरे को पूरा सहयोग देने का वादा किया। साथ हीनक्सली गतिविधियों पर नजर रखने और प्रभावी कार्रवाई के लिए बेहतर पुलिसिंग को लेकर भी चर्चा की।
नक्सल प्रभावित इलाकोंमें स्थापित पुलिस चेक पोस्टों पर बिजली, पानी एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्णय बैठक में लिया गया। तेंदू पत्ते की तुड़ाई पर भी कड़ी नजर रखने की हिदायत सुरक्षा कर्मियों को अधिकारियों की तरफ से दी गई। नक्सली इलाके में तैनात सुरक्षाकर्मियों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए ठोस उपाय किए जाने पर भी जोर दिया गया। अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर सुरेशचंद्र पांडेय ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों की समस्याओं, पेयजल एवं स्वरोजगार के लिए पुलिस गंभीरता से कार्य कर रही है। बेरोजगार नौजवानों एवं महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पुलिस द्वारा स्थापित पुलिस कम्यूनिटी सेंटर के माध्यम से आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने पर गहन रणनीति तैयार की गई है जिस पर तेजी से काम चल रहा है।
बैठक का संचालन एडिशनल एसपी अवधेश कुमार ने किया। चंदौली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीकिशन, सोनभद्र के रामचंदर यादव, अर्द्धसैनिक बल वाराणसी के सैन्य सहायक सहित क्षेत्राधिकारी चुनार हरीनाथ शर्मा, कोतवाल अखिलेश सिंह एवं नक्सल प्रभावित जनपद मिर्जापुर, चंदौली, नौगढ़ एवं सोनभद्र के सभी थानों चौकियों के प्रभारी तथा संबंधित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।