मिर्जापुर। नगर के रमईपट्टी स्थित नेहरू कालेज परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपनी प्रस्तुतियों से बच्चों ने सबका मन मोह लिया। बच्चों ने अपने मनोहरी नृत्यों से उपस्थित दर्शकों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के एमडी अमित श्रीवास्तव ने मां सरस्वती का विधिवत पूजन-अर्चन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं। नृत्य प्रतियोगिता में सभी विजयी प्रतिभागियों को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया। वाइस चेयरमैन प्रदीप श्रीवास्तव ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान अभिषेक मिश्र, अमित रावत, शालिनी, दिव्या, सिकंदर, इंतेखाब आलम, प्रदीप कुमार, विजय, शिवांगी, तनू, राजा, ज्योति, आरती उपस्थित रहे।