मिर्जापुर। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में मसारी गांव निवासी पूर्व प्रधान रामलाल यादव के बेटे अनिल यादव के ऊपर एक युवक ने तमंचा से फायर कर दिया। इसमें वह बाल बाल बच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मसारी गांव निवासी पूर्व प्रधान रामलाल यादव का पुत्र अनिल यादव अपने साािथयाें के साथ अपनी मशीन पर बैठा था। आरोप है कि उसी दौरान वर्तमान ग्राम प्रधान सोमारू का बेटा रामभरोस मशीन पर आया और अनिल से कहासुनी के बाद तमंचे से फायर कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी तथा उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बताया कि अनिल यादव द्वारा ही आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है। वहीं घटना के पीछे चुनावी रंजिश के कारण भी विवाद होना बताया जा रहा है। ग्रामीणाें की माने तो प्रधान के चुनाव को लेकर ही काफी दिनों से दोनों पक्षाें में विवाद चल रहा था। थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि युवक के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसके पास से एक तमंचा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।