मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के अर्जुनपुर पिपराही गांव में दुकान पर उधारी का सामान लेने गए बालक को दुकानदार पीटने लगा। बालक को पीटता देख बीच बचाव करने पहुंचे परिजनाें को भी दुकानदार ने पत्थर से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसमें कुल तीन लोग घायल हो गए। घायलाें ने कोतवाली पहुंचकर तीन लोगाें के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलाें को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
अर्जुनपुर पिपराही गांव निवासी रामबली बिंद का 10 वर्षीय पुत्र प्रकाश गांव के ही एक किराना की दुकान पर उधारी का सामान लेने गया था। पैसे को लेकर दुकानदार मुन्नी लाल बालक को पीटने लगा। बालक को पीटने की सूचना जब घरवालों को हुई तो वह भागकर पहुंचे। इस पर दुकानदार मुन्नीलाल और उसके भाई लवकुश एवं गणेश आदि ने बालक के परिजनों पर पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से अनजान प्रकाश के साथ ही उसके पिता रामबली बिंद और बहन निर्मला बिंद भी घायल हो गए। रामबली बिंद अपने पुत्र और पुत्री के साथ घायलावस्था में कोतवाली पहुंचा और तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट की तहरीर दी।