मिर्जापुर। छोटे भाई द्वारा पानी देने से इंकार करने पर नाराज बडे़ भाई ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा लिया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी पर पहुंचे परिजनाें ने तत्काल आग को बुझाकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना सोनभद्र जनपद के घोरावल थाना क्षेत्र स्थित भैसवार गांव की बताई जा रही है। भैसवार गांव निवासी रवि कुमार (25) पुत्र कमला प्रसाद शनिवार की शाम को बाजार से घर आया। घर पहुंचने पर उसने अपने छोटे भाई से एक गिलास पानी मांगा। परिजनाें के अनुसार छोटा भाई कहीं पर जा रहा था इसलिए उसने पानी देने से मना कर दिया। छोटे भाई द्वारा इनकार करने पर रवि को काफी आघात पहुंचा। वह दुखी मन से अपने कमरे में पहुंचकर गैलन में रखे केरोसिन को अपने ऊपर उड़ेल लिया और आग लगा ली। आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस रहा युवक कमरे से बाहर निकल कर शोर मचाने लगा। शोरगुल सुनकर पहुंचे परिजन तत्काल उसके ऊपर कंबल डालकर आग को बुझाए और उसे आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराए।