चुनार। शादी के दो वर्ष बाद दहेज में कार, सोने की सिकड़ी और वाशिंग मशीन की मांग पूरी न होने पर पति एवं ससुरालियों ने विवाहिता को मार पीट कर घर से भगा दिया। घटना चुनार कोतवाली के रामगढ़ गांव की है। रविवार को अपने माता पिता के साथ कोतवाली पहुंची विवाहिता ने अपने पति, श्वसुर एवं सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी विवाहिता का आरोप है कि उसके पति का किसी दूसरी महिला से भी संबंध है।
सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी निवासी रामअनुज सिंह रविवार को अपने पुत्री अर्चना एवं पत्नी राजमनी के साथ चुनार कोतवाली पहुंचे। जहां पर उनकी विवाहिता पुत्री ने कोतवाली इलाके के रामगढ़ निवासी अपने पति संतोष कुमार, श्वसुर वीरबहादुर व सास लीलावती के खिलाफ दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से भगा देने का आरोप लगाया। कहा कि उसकी शादी 23 फरवरी वर्ष 2010 को संतोष के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करते रहे बीते सत्रह मई को उसके पति एवं अन्य परिजनों ने उसे जमकर मारा पीटा और धक्कादेकर ससुराल से भगा दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की तफ्तीश कर रही है।