मिर्जापुर। जनपद में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर पाई है। जिससे लोगाें में आक्रोश है। लोगाें की माने में तो चोराें पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कोई अभियान नहीं चला रही है जिससे चोराें का हौसला बुलंद है और आए दिन बड़ी बड़ी घटनाओं को चोर अंजाम देते चले जा रहे हैं।
बताते चलें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के घुरुहूपटटी में बैंक मैनेजर के घर बीते माह लाखाें रुपये की चोरी हुई थी। इसी तरह कजरहवा पोखरा निवासी बृजेश कुमार यादव के घर में चोराें ने भोर में घुस कर करीब चार लाख रुपये की चोरी कर ली थी। वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास स्थित एक अधिवक्ता के यहां भी लाखाें की चोरी हुई। हाल ही में रमईपटटी मोहल्ले में रहने वाले रेलवे अभियंता के मकान के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोराें द्वारा पांच लाख रुपये के आभूषण व अन्य सामानों की चोरी कर ली गई थी। नगर क्षेत्र में हुई इन सभी चोरी की घटनाओं का खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है।