मिर्जापुर। रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास गेट नंबर दो पर एक (35) अज्ञात महिला एक मालगाड़ी की चपेट में आकर रविवार अपराह्न तीन बजे डाउन लाइन पर कट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के गेट नंबर दो पर रविवार अपराह्न एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला इलाहाबाद से मुगलसराय जा रही 1350 नंबर की मालगाड़ी की ट्रैक पार करते समय चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे लाइन के पास से गुजर रहे कुछ लोगाें ने घटना की सूचना तत्काल जीआरपी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव की पहचान आस पास के लोगों से की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।