मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के राजापुर के पास रविवार की सुबह दो अलग-अलग हादसों में दो युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनाें ने घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय में पहुंचाया। देवरी उत्तर गांव निवासी पवन पांडेय पुत्र शिवशंकर पांडेय रविवार की सुबह अपने पिता को छोड़ने बाइक से लहंगपुर स्थित मिलिट्री कैंप के पास आया था। लौटते समय जैसे ही बाइक सवार युवक राजापुर गांव के पहुंचा तभी सामने आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे वह घायल हो गया। वहीं दूसरी घटना में राजापुर गांव निवासी चंद्रशेखर मौर्या पुत्र भोला साइकिल से रविवार की सुबह लहंगपुर आ रहा था। वह अपने गांव के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणाें की सूचना पर पहुंचे परिजनाें ने दोनाें को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुुंचाया। घटना के बाद भाग रहे दोनाें चालकाें को लहंगपुर पुलिस ने पकड़कर चौकी में बंद कर दी।