अहरौरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर ढबही ग्राम पंचायत स्थित सगहा गांव में पशु आहार खाने से शनिवार शाम दो भैंसों की मौत हो गई। मौत से क्षुब्ध पशु स्वामी ने अहरौरा थाने में तहरीर दी है। जिसपर पुलिस ने मृत दोनाें भैसाें के शवों को कब्जे में ले लिया तथा रविवार को उसका पोस्टमार्टम कराया एवं बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है।
रामपुर ढबही ग्राम पंचायत के सगहा गांव निवासी रमेश सिंह शनिवार की शाम बाईपास स्थित एक पशु आहार की दुकान से संतुष्टी नामक पशु आहार खरीद कर लाए और अपनी दोनाें भैंसों को खिला दिया। खाने के कुछ ही घंटे बाद दोनाें भैंसों ने तड़प कर दम तोड़ दिया। घटना से क्षुब्ध पीडि़त पशु स्वामी इस मामले की तहरीर अहरौरा थाने में दी। जहां थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार मृत दोनाें भैंसाें के शवों को कब्जे में ले लिया।
अहरौरा पुलिस ने कुसुम्ही स्थित पशु चिकित्सालय पर पीएम के लिए सूचना भिजवाई जहां रविवार की दोपहर पहुंची चिकित्सकाें की एक टीम ने दोनाें पशुओं का अंत्य परीक्षण किया तथा पेट के चारे के साथ बिसरा को सुरक्षित रख लिया। जिसके जांच के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।