मिर्जापुर। हयात नगर स्थित मदरसा गौसुलवरा निस्वां कालेज में बच्चों का परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण किया गया। समारोह में पुरस्कार पाते ही बच्चे चहक उठे। समारोह में मुख्य अतिथि रोटरी के पूर्व अध्यक्ष व जिला कांग्रेस के वरिष्ठ महासचिव परवेज खान रहे। समारोह में मदरसा के बच्चों में टापर रही तानिया बानों को मेडल व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान कासिम बानो, साहिबा बानो, रुकसार बानो, साहिद हुसैन को दिया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि अच्छे अंक पाकर बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा तथा वे एक अच्छे इंसान बनेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की उन्नति के लिए शिक्षा जरूरी है। बिना शिक्षा के कोई समाज, देश तरक्की नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि मदरसा तालिक का एक ऐसा मरकज है जिसमें गरीब से गरीब बच्चे उच्च शिक्षा हासिल कर सकते हैं।
प्रबंधक सिराज अहमद खान ने कहा कि सरकार नियम तो बनाती है मगर उस पर अमल नहीं होता है। मदरसा के वेतन भोगी शिक्षकों को 28 मार्च से वेतन नहीं मिला है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत मदरसों में किताब, कापी, बैग,मिड डे मिल आदि की सुविधा नही मिल पा रही है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य निकहत बानो, अध्यापिका रेशमा बानो व नसीमा बानो मौजूद रही।