हलिया (मिर्जापुर)। मध्य प्रदेश की सीमा से लगे मिर्जापुर-रीवां मार्ग पर लहुरिया दह गांव के पास ट्रक-बैगनआर के बीच आमने-सामने हुई जबर्दस्त भिड़ंत में कार में सवार दंपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बारह वर्षीय बेटी की अस्पताल लाते समय मौत हो गई। वहीं दस साल के बेटे की हालत गंभीर बतायी गई है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी युवक अपने परिवार के साथ जौनपुर ससुराल जा रहा था। घटना शनिवार अपराह्न करीब एक बजे की बताई गई है।
मध्य प्रदेश के बभन गंवा रीवां रोड सतना निवासी समर बहादुर सिंह (35 वर्ष) पुत्र स्व.राजेंद्र बहादुर सिंह पत्नी रागिनी सिंह (32 वर्ष), बेटी अदिती सिंह (12 वर्ष) व पुत्र आदित्य सिंह (10 वर्ष) को साथ लेकर अपनी मारुति सुजुकी बैगनआर कार से जौनपुर स्थित ससुराल के लिए निकले थेे। जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के दामोदरा गांव के प्रधान राजेश सिंह के घर युवक का ससुराल है। इसी गांव में उसका ननिहाल भी स्वर्गीय शेख बहादुर सिंह के यहां है।
कार में सवार लोग जैसे ही हलिया थाना क्षेत्र स्थित लहुरिया दह गांव के पास भैरों नाथ मंदिर के निकट पहुंचे तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे दस चक्का ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया। आमने सामने हुई जबर्दस्त भिड़ंत में बैगनआर कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आगे की सीट पर बैठे समर बहादुर सिंह व उनकी पत्नी रागिनी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनके शव को बाहर निकालने के लिए पुलिस व ग्रामीणों का काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार में पीछे की सीट पर बैठी पुत्री अदिती सिंह व पुत्र आदित्य सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे ड्रमंडगंज चौकी इंचार्ज इंद्रभूषण सिंह ने तत्काल कार के अंदर फंसे दोनों बच्चाें को बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। यहां पर चिकित्सकों ने बालिका की मौत की भी पुष्टि कर दी। वहीं पुत्र आदित्य सिंह की हालत गंभीर बतायी जा रही है। मृतक समर बहादुर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थे।
हलिया पुलिस ने मृतक युवक के जेब में मिली डायरी व फोन नंबर पर परिजनाें को सूचना दे दी थी। सूचना मिलते ही उनके छोटे भाई सचिन सिंह सतना से परिवार लेकर पहुंचे थे। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।