{"_id":"63254","slug":"Mirzapur-63254-62","type":"story","status":"publish","title_hn":"जिले के टाप फाइव में सेंट मेरीज के छात्रों ने लहराया परचम ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जिले के टाप फाइव में सेंट मेरीज के छात्रों ने लहराया परचम
Mirzapur
Updated Sun, 20 May 2012 12:00 PM IST
मिर्जापुर। आईसीएसई बोर्ड दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के घोषित हुए परीक्षा परिणाम में सेंट मेरीज स्कूल के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराते हुए जनपद का नाम रोशन किया है। जनपद में सेंट मेरीज एवं सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजूकेशन सेंटर में आईसीएसई बोर्ड से संबंधित है। सेंट मेरीज स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र प्रद्युम्न अवस्थी ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में अव्वल रहे, जबकि बारहवीं कक्षा में सेंट मेरीज स्कूल की छात्रा प्रनीता तिवारी ने 89.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर परचम लहराया।
परीक्षा परिणाम जारी होते ही स्कूल एवं साइबर कैफे पर रिजल्ट देखने के लिए छात्रों की भीड़ जमा हो गई। शनिवार को आईसीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम आते ही सबसे ज्यादा खुशी सेंट मेरीज स्कूल में देखने को मिली। इसी स्कूल के दसवीं कक्षा में आदित्य प्रकाश गोयल एवं आयुष दूबे ने 94.2 प्रतिशत अंक के साथ जिले में दूसरे नंबर पर रहे, वहीं 93.6 प्रतिशक अंक पाकर इतिशा तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि अमन सर्राफ व सौम्या गोयल ने 92.2 प्रतिशत अंक पाकर चौथे स्थान पर रहीं। इसी क्रम में 92.6 प्रतिशत अंक पाकर संभ्रांत मौर्य पांचवें स्थान पर रहे। बारहवीं कक्षा में भी सेंट मेरीज स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इंटर की परीक्षा में 89.60 प्रतिशत अंक पाकर प्रनीत पहले स्थान पर रहीं, जबकि 88.80 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रज्जवल अग्रवाल दूसरे तथा 88.20 प्रतिशत अंक पाकर पूजा शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। इसी क्रम में 86.20 प्रतिशत अंक पाकर दिव्या गहोई चौथे तथा 84.80 प्रतिशत अंक हासिल कर सौम्या चंदेल पूरे जनपद में टाप फाइव में शामिल रहीं। उधर सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजूकेशनल सेंटर के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा के बल पर विद्यालय का मान बढ़ाया। दसवीं कक्षा में शुभांशु मौर्य 85.80 प्रतिशत, ईशा बाजपेई 85.60, निशा राठी 84.40, फैज अनवर 83.20, तथा उत्कर्ष केशरी ने 81.20 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जबकि बारहवीं कक्षा में बजाज स्कूल के सौरभ मौर्य 81.75 तथा श्रद्घा अंदानी ने 80.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
मिर्जापुर। आईसीएसई बोर्ड दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के घोषित हुए परीक्षा परिणाम में सेंट मेरीज स्कूल के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराते हुए जनपद का नाम रोशन किया है। जनपद में सेंट मेरीज एवं सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजूकेशन सेंटर में आईसीएसई बोर्ड से संबंधित है। सेंट मेरीज स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र प्रद्युम्न अवस्थी ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में अव्वल रहे, जबकि बारहवीं कक्षा में सेंट मेरीज स्कूल की छात्रा प्रनीता तिवारी ने 89.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर परचम लहराया।
परीक्षा परिणाम जारी होते ही स्कूल एवं साइबर कैफे पर रिजल्ट देखने के लिए छात्रों की भीड़ जमा हो गई। शनिवार को आईसीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम आते ही सबसे ज्यादा खुशी सेंट मेरीज स्कूल में देखने को मिली। इसी स्कूल के दसवीं कक्षा में आदित्य प्रकाश गोयल एवं आयुष दूबे ने 94.2 प्रतिशत अंक के साथ जिले में दूसरे नंबर पर रहे, वहीं 93.6 प्रतिशक अंक पाकर इतिशा तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि अमन सर्राफ व सौम्या गोयल ने 92.2 प्रतिशत अंक पाकर चौथे स्थान पर रहीं। इसी क्रम में 92.6 प्रतिशत अंक पाकर संभ्रांत मौर्य पांचवें स्थान पर रहे। बारहवीं कक्षा में भी सेंट मेरीज स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इंटर की परीक्षा में 89.60 प्रतिशत अंक पाकर प्रनीत पहले स्थान पर रहीं, जबकि 88.80 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रज्जवल अग्रवाल दूसरे तथा 88.20 प्रतिशत अंक पाकर पूजा शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। इसी क्रम में 86.20 प्रतिशत अंक पाकर दिव्या गहोई चौथे तथा 84.80 प्रतिशत अंक हासिल कर सौम्या चंदेल पूरे जनपद में टाप फाइव में शामिल रहीं। उधर सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजूकेशनल सेंटर के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा के बल पर विद्यालय का मान बढ़ाया। दसवीं कक्षा में शुभांशु मौर्य 85.80 प्रतिशत, ईशा बाजपेई 85.60, निशा राठी 84.40, फैज अनवर 83.20, तथा उत्कर्ष केशरी ने 81.20 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जबकि बारहवीं कक्षा में बजाज स्कूल के सौरभ मौर्य 81.75 तथा श्रद्घा अंदानी ने 80.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।