मिर्जापुर (ब्यूरो)। एंटी करप्शन काउंसिल के सदस्यों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन कर विगत दिनों वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे की टीम पर हमला किए जाने की कड़ी निंदा की। इस अवसर पर एंटी करप्शन काउंसिल के सदस्यों ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को एक पत्रक प्रेषित किया। प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि अन्ना हजारे और उनकी टीम भारत की 95 फीसदी जनता की आवाज हैं। कहा गया कि केंद्र सरकार और सत्तासीन पार्टी कांग्रेस के लोग भ्रष्टाचार समूह के संरक्षक है, यह बात अब किसी से छिपी नहीं है। कहा गया कि अन्ना हजारे की टीम पर हमले की इंडिया अगेंस्ट करप्शन की मिर्जापुर इकाई कड़ी निंदा करती है। डा. रमाशंकर शुक्ल, पन्नालाल, गुप्तनाथ द्विवेदी, डा. अरविंद श्रीवास्तव आदि रहे।