अहरौरा। कुएं से पानी भरने को लेकर शुक्रवार की शाम को अहरौरा थाना क्षेत्र के सरिया गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें दोनाें पक्षाें के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला पुलिस के पास पहुंचने पर पुलिस ने दोनों पक्षाें से एंसीआर दर्ज कर उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया। हालत चिंताजनक होनेे चिकित्सकाें ने चार लोगाें को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
सरिया गांव निवासी मोतीलाल बिंद और रमेश बिंद के बीच कुछ दिनाें से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार की शाम को मोतीलाल बिंद की पत्नी मीना बिंद बेचू के कुएं पर पानी भरने के लिए गई थी। उसी दौरान दोनों पक्षाें में कुछ विवाद हो गया। विवाद की जानकारी जब मोती को हुई तो वह पूछताछ करने के लिए बेचू के घर पहुंच गया और देखते ही देखते दोनाें पक्षाें में जमकर लाठी डंडा चलने लगा। जिसमें एक पक्ष से मोतीलाल बिंद (40) पुत्र केवला प्रसाद बिंद, अशरफी लाल (30) पुत्र केवला प्रसाद, मीना (35) पत्नी मोतीलाल, मन्नी देवी (55) पत्नी केवला प्रसाद घायल हुए। जबकि दूसरे पक्ष से रमेंश बिंद (20), सुरेश बिंद (35) पुत्रगण चंद्रशेखर व बेचू घायलाें में शामिल है।
शोरशराबा सुनकर पहुंचे ग्रामीणाें ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस ने बताया कि दोनाें पक्षाें की ओर से तीन तीन लेागाें के विरुद्ध तहरीर दी गई है।