छानबे (संवाददाता)। विंध्याचल थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह एक 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की नग्न अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैकमैन ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भटेवरा गांव के सामने रेलवे ट्रक के डाउन लाइन पर शुक्रवार की सुबह नग्न अवस्था में एक 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का शव पाया गया। सुबह ट्रैक किनारे शौच करने पहुंचे ग्रामीणाें ने जब शव को देखा तो उनके होश उड़ गए। ग्रामीणाें के अनुसार अधेड़ का आधा सिर कटा हुआ था तथा एक पैर भी गायब था व उसके शरीर पर एक धारीदार सफेद व लालरंग की फटी हुई शर्ट मौजूद थी। शव मिलने की जानकारी क्षेत्र के लोगाें को हुई तो भारी संख्या में लोग ट्रैक किनारे पहुंच गए। ग्रामीणाें की माने तो इसकी हत्या कर रेलवे ट्रैक पर रख दिया है ताकि लोग समझे की यह ट्रेन की चपेट में आकर कट गया है। बताते चले कि पिछले एक माह में दर्जन भर अज्ञात शव विभिन्न थाना क्षेत्राें में मिल चुके हैं। लेकिन पुलिस किसी भी शव का पता लगाने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाई है।