अहरौरा (मिर्जापुर)। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अहरौरा थाना अंतर्गत भैंसा खुर्द के पास जायलो वाहन में सवार युवकों द्वारा सवारी एवं माल वाहक वाहनों को रोककर उनमें लूटपाट की गई। पुलिस ने जब नाकेबंदी की तो जायलो सवार बदमाश तारादह के जंगल में घुस गए। इस पर पुलिस भी पीछे हो ली और चालक समेत आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। अहरौरा पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 5025 रुपये नगद व जायलो गाड़ी को बरामद कर लिया है। बदमाशों के पास से चार मोबाइल फोन भी मिले हैं। अहरौरा एसओ ने बताया कि बदमाशों की संख्या पांच से अधिक है इसलिए डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है।
कछवां थाना क्षेत्र के बजहां गांव निवासी वीरेंद्र सिंह की जायलो गाड़ी सुकृत जाने के लिए पांच युवकों ने शुक्रवार की सुबह बुक कराया था। गाड़ी का चालक कन्हैयालाल पटेल है। अहरौरा पुलिस के मुताबिक वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर में भैंसा खुर्द के पास वाहनों से लूटपाट होने की सूचना मिली थी। जायलो सवार बदमाशों ने करीब आधा दर्जन वाहनों में लूटपाट की।
लूटपाट के शिकार हुए सुकृत के अचलपुरवा गांव निवासी ओम प्रकाश विश्वकर्मा मधुपुर से अहरौरा धान लेकर आ रहा था। भैंसाखुर्द के पास उसे रोक लिया गया और उसके पास से 740 रुपये ले लिया गया। रुपये कम होेने पर उसे मारापीटा भी गया। उससे पहले एक ट्रक, एक मैजिक और एक ट्रैक्टर चालकों से बदमाश लूटपाट कर चुके थे। पुलिस के मुताबिक किसी को वह आरटीओ बताते थे तो किसी वाहन चालक को कुछ और कहकर उनके पास से रुपये ले लेते थे। चुनार चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान अहरौरा थानाध्यक्ष ओमकार सिंह यादव को सूचना मिली तो मौके पर गए। एसओ की सूचना पर एसआई कल्पनाथ राय और जवाहिर सिंह के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमें रवाना हुईं। पुलिस को आता देखकर जायलो सवार बदमाश तारादह के जंगल की तरफ वाहन समेत भागने लगे। इस पर पुलिस भी उनके पीछे किया और जंगल के अंदर जाकर उन्हें पकड़ लिया। लूटपाट करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना योगेंद्र कुमार पाठक पुत्र शिव प्रसाद उर्फ बच्चा पाठक निवासी पूरे थाना मिर्जामुराद, वाराणसी का निवासी है। इसका भाई सुकृत में डिस्पेंसरी चलाता है। गिरोह के अन्य सदस्यों में अतुल कुमार सिंह पुत्र शीतला प्रसाद निवासी तठरा मिर्जामुराद वाराणसी, मिथिलेश कुमार पाठक पुत्र जय प्रसाद पाठक निवासी तठरा मिर्जामुराद, वीरेंद्र कुमार पाठक पुत्र दयाशंकर पाठक निवासी पूरे थाना मिर्जामुराद तथा मुकेश मिश्रा पुत्र विजय शंकर मिश्रा निवासी जमुवारी कछवां शामिल हैं। वाहन चालक कन्हैयालाल पटेल पुत्र मंगला पटेल निवासी कछवां को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही जायलो को सीज कर दिया। पुलिस टीम में अहरौरा एसओ, दो दारोगाओं के साथ सिपाही अशोक भारती, हरितेश, रमेश शामिल थे।
अहरौरा (मिर्जापुर)। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अहरौरा थाना अंतर्गत भैंसा खुर्द के पास जायलो वाहन में सवार युवकों द्वारा सवारी एवं माल वाहक वाहनों को रोककर उनमें लूटपाट की गई। पुलिस ने जब नाकेबंदी की तो जायलो सवार बदमाश तारादह के जंगल में घुस गए। इस पर पुलिस भी पीछे हो ली और चालक समेत आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। अहरौरा पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 5025 रुपये नगद व जायलो गाड़ी को बरामद कर लिया है। बदमाशों के पास से चार मोबाइल फोन भी मिले हैं। अहरौरा एसओ ने बताया कि बदमाशों की संख्या पांच से अधिक है इसलिए डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है।
कछवां थाना क्षेत्र के बजहां गांव निवासी वीरेंद्र सिंह की जायलो गाड़ी सुकृत जाने के लिए पांच युवकों ने शुक्रवार की सुबह बुक कराया था। गाड़ी का चालक कन्हैयालाल पटेल है। अहरौरा पुलिस के मुताबिक वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर में भैंसा खुर्द के पास वाहनों से लूटपाट होने की सूचना मिली थी। जायलो सवार बदमाशों ने करीब आधा दर्जन वाहनों में लूटपाट की।
लूटपाट के शिकार हुए सुकृत के अचलपुरवा गांव निवासी ओम प्रकाश विश्वकर्मा मधुपुर से अहरौरा धान लेकर आ रहा था। भैंसाखुर्द के पास उसे रोक लिया गया और उसके पास से 740 रुपये ले लिया गया। रुपये कम होेने पर उसे मारापीटा भी गया। उससे पहले एक ट्रक, एक मैजिक और एक ट्रैक्टर चालकों से बदमाश लूटपाट कर चुके थे। पुलिस के मुताबिक किसी को वह आरटीओ बताते थे तो किसी वाहन चालक को कुछ और कहकर उनके पास से रुपये ले लेते थे। चुनार चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान अहरौरा थानाध्यक्ष ओमकार सिंह यादव को सूचना मिली तो मौके पर गए। एसओ की सूचना पर एसआई कल्पनाथ राय और जवाहिर सिंह के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमें रवाना हुईं। पुलिस को आता देखकर जायलो सवार बदमाश तारादह के जंगल की तरफ वाहन समेत भागने लगे। इस पर पुलिस भी उनके पीछे किया और जंगल के अंदर जाकर उन्हें पकड़ लिया। लूटपाट करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना योगेंद्र कुमार पाठक पुत्र शिव प्रसाद उर्फ बच्चा पाठक निवासी पूरे थाना मिर्जामुराद, वाराणसी का निवासी है। इसका भाई सुकृत में डिस्पेंसरी चलाता है। गिरोह के अन्य सदस्यों में अतुल कुमार सिंह पुत्र शीतला प्रसाद निवासी तठरा मिर्जामुराद वाराणसी, मिथिलेश कुमार पाठक पुत्र जय प्रसाद पाठक निवासी तठरा मिर्जामुराद, वीरेंद्र कुमार पाठक पुत्र दयाशंकर पाठक निवासी पूरे थाना मिर्जामुराद तथा मुकेश मिश्रा पुत्र विजय शंकर मिश्रा निवासी जमुवारी कछवां शामिल हैं। वाहन चालक कन्हैयालाल पटेल पुत्र मंगला पटेल निवासी कछवां को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही जायलो को सीज कर दिया। पुलिस टीम में अहरौरा एसओ, दो दारोगाओं के साथ सिपाही अशोक भारती, हरितेश, रमेश शामिल थे।