मिर्जापुर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य श्यौराज जीवन के शुक्रवार को जनपद में आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियों का रिहर्सल किया। अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्रीश चंद्र श्रीवास्तव ने मलिन बस्तियों का निरीक्षण किया। गलियों में चूना छिड़कवाने का निर्देश दिया। बस्तियों में मिली कमियों पर फटकार लगाया, तथा कमियों को हर हाल में दूर करने का निर्देश दिया। जनपद में आयोग के सदस्य को आगमन को मद्देनजर एसडीएम, सीओ, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, अनु. जाति वित्त व विकास निगम लि., जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे। निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी सुशील कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी दीनानाथ, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. पारस नाथ, कटरा कोतवाल शफीक अहमद, डूडा के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सफाई कर्मी रखेंगे अपनी मांग
मिर्जापुर। सफाई कर्मचारियों के नेता पप्पू ने कहा कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य श्यौराज जीवन के सामने अपनी मांगो को रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह विगत 15 वर्षों से दैनिक वेतन पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने की मांग उनके समक्ष रखेंगे, जनपद में रिक्त सफाई कर्मियों की भर्ती तथा कर्मचारियों के पेंशन व जीपीएफ में हो रही गड़बडि़यों के बारे में भी अवगत कराएगें।