जिगना। गोकशी के लिए बिहार ले जा रहे मवेशियों से भरे एक ट्रक को बुधवार की देर रात जिगना पुलिस ने पकड़ लिया। ट्रक के आगेे सपा का झंडा लगाकर पायलटिंग कर रहे टवेरा सवार चार पशु तस्कराें को पुलिस ने बिहसड़ा तालाब के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकडे़ गए दोनों वाहनों की तलाशी में टवेरा से 15 किलो गांजा व ट्रक से 25 बैल बरामद हुए। पुलिस ने एनडीपीएस तथा गोकशी के आरोप में चालान कर चारों को जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष धर्मनाथ सिंह को बुधवार की रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली की सपा का झंडा लगाए एक टवेरा गाड़ी में सवार कुछ पशु तस्कर एक ट्रक बैलों को गोकशी के लिए बिहार ले जा रहे हैं। इस पर थानाध्यक्ष ने मय फोर्स थाने के कुछ दूरी पर घेराबंदी कर ली। टवेरा सवार पशु तस्करों ने जैसे ही पुलिस दल को देखा वे भागने लगे किंतु पुलिस ने पीछा कर टवेरा को रोक लिया और उसकी तलाशी ली तो वाहन से 15 किलो गांजा बरामद हुआ। टवेरा सवारों को पकड़ा गया देख ट्रक चालक ट्रक को लेकर जिगना की ओर भाग निकला। पुलिस ने उसका पीछा किया तो चालक ने मिर्जापुर का रास्ता पकड़ लिया। इस बीच पुलिस ने वायरलेस पर सूचना प्रसारित कर और फोर्स मंगा ली। पुलिस से घिरता देख चालक ट्रक को बिहसड़ा तालाब के पास छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 25 बैल लदे मिले।
पकड़े गए पशु तस्कराें में विश्वनाथ पांडेय निवासी ग्राम अमरेहा थाना घुरपुर जनपद इलाहाबाद, अशोक, विजय कुमार निवासी ग्राम हथीजनी थाना घूरपुर इलाहाबाद व नासिर ग्राम मड़ौका थाना नैनी इलाहाबाद शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक इरशाद भाग निकला। पकड़े गए पशु तस्कराें ने बताया है कि सभी पशु इलाहबाद जनपद के कर्मा बाजार से लाद कर गोकशी के लिए बिहार ले जाए जा रहे थे। पुलिस के अनुसार पशु तस्कर बनारस व चंदौली जिले को पार कराते थे इसके बाद वहां दूसरी पार्टी ट्रक को बिहार ले जाती। छापेमारी में उपनिरीक्षक पीसी पांडेय मनोज जायसवाल आरक्षी संजय सिंह अरुण कुमार राठौर,रमेश यादव आदि शामिल रहे। पशु तस्कराें का पशु क्रूरता अधिनियम तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। बाद में सारे मवेशियाें को ग्रामीणों को सौप दिया गया है।
जिगना। गोकशी के लिए बिहार ले जा रहे मवेशियों से भरे एक ट्रक को बुधवार की देर रात जिगना पुलिस ने पकड़ लिया। ट्रक के आगेे सपा का झंडा लगाकर पायलटिंग कर रहे टवेरा सवार चार पशु तस्कराें को पुलिस ने बिहसड़ा तालाब के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकडे़ गए दोनों वाहनों की तलाशी में टवेरा से 15 किलो गांजा व ट्रक से 25 बैल बरामद हुए। पुलिस ने एनडीपीएस तथा गोकशी के आरोप में चालान कर चारों को जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष धर्मनाथ सिंह को बुधवार की रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली की सपा का झंडा लगाए एक टवेरा गाड़ी में सवार कुछ पशु तस्कर एक ट्रक बैलों को गोकशी के लिए बिहार ले जा रहे हैं। इस पर थानाध्यक्ष ने मय फोर्स थाने के कुछ दूरी पर घेराबंदी कर ली। टवेरा सवार पशु तस्करों ने जैसे ही पुलिस दल को देखा वे भागने लगे किंतु पुलिस ने पीछा कर टवेरा को रोक लिया और उसकी तलाशी ली तो वाहन से 15 किलो गांजा बरामद हुआ। टवेरा सवारों को पकड़ा गया देख ट्रक चालक ट्रक को लेकर जिगना की ओर भाग निकला। पुलिस ने उसका पीछा किया तो चालक ने मिर्जापुर का रास्ता पकड़ लिया। इस बीच पुलिस ने वायरलेस पर सूचना प्रसारित कर और फोर्स मंगा ली। पुलिस से घिरता देख चालक ट्रक को बिहसड़ा तालाब के पास छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 25 बैल लदे मिले।
पकड़े गए पशु तस्कराें में विश्वनाथ पांडेय निवासी ग्राम अमरेहा थाना घुरपुर जनपद इलाहाबाद, अशोक, विजय कुमार निवासी ग्राम हथीजनी थाना घूरपुर इलाहाबाद व नासिर ग्राम मड़ौका थाना नैनी इलाहाबाद शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक इरशाद भाग निकला। पकड़े गए पशु तस्कराें ने बताया है कि सभी पशु इलाहबाद जनपद के कर्मा बाजार से लाद कर गोकशी के लिए बिहार ले जाए जा रहे थे। पुलिस के अनुसार पशु तस्कर बनारस व चंदौली जिले को पार कराते थे इसके बाद वहां दूसरी पार्टी ट्रक को बिहार ले जाती। छापेमारी में उपनिरीक्षक पीसी पांडेय मनोज जायसवाल आरक्षी संजय सिंह अरुण कुमार राठौर,रमेश यादव आदि शामिल रहे। पशु तस्कराें का पशु क्रूरता अधिनियम तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। बाद में सारे मवेशियाें को ग्रामीणों को सौप दिया गया है।