चेतगंज/चील्ह। थाना क्षेत्र के चेतगंज बाजार में गुरुवार की दोपहर एक विवाहिता ने अपने मकान की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे में अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मकान से धुआं निकलते देख पहुंचे पड़ोसियाें ने दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। विवाहिता के मायके वालों ने दहेज हत्या की तहरीर दी है।
चेतगंज बाजार निवासी कन्हैयालाल अग्रहरी की पत्नी 24 वर्षीय सीमा अग्रहरी ने अपने मकान के तीसरे तल पर गुरुवार की दोपहर करीब बारह बजे अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया और आग लगा ली। कुछ देर बाद कमरे से धुआं निकलने लगा तो आस पास के लोग भागकर मकान के अंदर गए और खिड़की से झंाककर देखा तो उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों के अनुसार महिला गंभीर रूप से झुलस रही थी। ग्रामीण जबतक दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस पाते उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनाें के अनुसार कन्हैया अपने पिता दीनानाथ के साथ मडि़हान थाना क्षेत्र के दीपनगर में खोली गई जनरल स्टोर की दुकान पर गया था। जबकि उसकी मां विमला देवी छोटी नातिन को लेकर दवा दिलाने गई थी। परिजनाें ने बताया कि घटना के वक्त सीमा में अकेली थी।
उधर, सूचना पर पहुंचे विवाहिता के भाई रामदरस पुत्र रामतीर्थ अग्रहरी निवासी मवई कला थाना हलिया नेे सास विमला देवी, ससुर दीनानाथ, पति कन्हैलालाल, देवर, जेठ बल्लू के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमें कहा गया है कि ससुरालियों द्वारा काफी दिनाें से एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी। एक माह पहले उन्हें 25 हजार रुपये दे भी दिए गए थे। इसके बावजूद सीमा को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था। जिससे तंग होकर सीमा ने यह कदम उठा लिया। भाई ने बताया कि सीमा को चार संतान है जिसमें शिवानी 7 वर्ष, शिवम 5 वर्ष, शालिनी 3 वर्ष व सलोनी 8 माह है। रामदरस ने बताया कि शिवानी व शिवम अपने ननिहाल में हैं। सूचना पर एसपी सिटी सुनील सिंह, सीओ सदर व एसडीएम सदर मौके पर पहुंच गए थे।
चेतगंज/चील्ह। थाना क्षेत्र के चेतगंज बाजार में गुरुवार की दोपहर एक विवाहिता ने अपने मकान की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे में अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मकान से धुआं निकलते देख पहुंचे पड़ोसियाें ने दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। विवाहिता के मायके वालों ने दहेज हत्या की तहरीर दी है।
चेतगंज बाजार निवासी कन्हैयालाल अग्रहरी की पत्नी 24 वर्षीय सीमा अग्रहरी ने अपने मकान के तीसरे तल पर गुरुवार की दोपहर करीब बारह बजे अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया और आग लगा ली। कुछ देर बाद कमरे से धुआं निकलने लगा तो आस पास के लोग भागकर मकान के अंदर गए और खिड़की से झंाककर देखा तो उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों के अनुसार महिला गंभीर रूप से झुलस रही थी। ग्रामीण जबतक दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस पाते उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनाें के अनुसार कन्हैया अपने पिता दीनानाथ के साथ मडि़हान थाना क्षेत्र के दीपनगर में खोली गई जनरल स्टोर की दुकान पर गया था। जबकि उसकी मां विमला देवी छोटी नातिन को लेकर दवा दिलाने गई थी। परिजनाें ने बताया कि घटना के वक्त सीमा में अकेली थी।
उधर, सूचना पर पहुंचे विवाहिता के भाई रामदरस पुत्र रामतीर्थ अग्रहरी निवासी मवई कला थाना हलिया नेे सास विमला देवी, ससुर दीनानाथ, पति कन्हैलालाल, देवर, जेठ बल्लू के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमें कहा गया है कि ससुरालियों द्वारा काफी दिनाें से एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी। एक माह पहले उन्हें 25 हजार रुपये दे भी दिए गए थे। इसके बावजूद सीमा को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था। जिससे तंग होकर सीमा ने यह कदम उठा लिया। भाई ने बताया कि सीमा को चार संतान है जिसमें शिवानी 7 वर्ष, शिवम 5 वर्ष, शालिनी 3 वर्ष व सलोनी 8 माह है। रामदरस ने बताया कि शिवानी व शिवम अपने ननिहाल में हैं। सूचना पर एसपी सिटी सुनील सिंह, सीओ सदर व एसडीएम सदर मौके पर पहुंच गए थे।