मिर्जापुर। डीसीएम वन व सीसीएम वन ने बुधवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियाें ने माल गोदाम, बुकिंग कक्ष, पार्सल आफिस सहित पेयजल, बिजली आपूर्ति, साफ सफाई व यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा माल गोदाम में फैली दुर्व्यवस्था के लिए कर्मचारियों को कड़ी फटकार भी लगाई।
इलाहाबाद के वाणिज्य मंडल प्रबंधक दुर्गेश दूबे तथा चीफ कामर्श्यल मैनेजर गौरी सक्सेना दिल्ली से गुवाहाटी जा रही ब्रह्मपुत्र मेल से करीब दस बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे। प्लेटफार्म पर उतरते ही डीसीएम व सीसीएम ने सबसे पहले बुकिंग आफिस को चेक किया जहां उन्होंने आरक्षण से होने वाले आमदनी के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वह जनरल बुकिंग कक्ष से बिक्री का भी जायजा लिया। दोनाें अधिकारियों ने दो नंबर प्लेटफार्म पर बने पार्सल आफिस का भी निरीक्षण किया और वहां की समस्याओं से अवगत हुए। अधिकारियाें ने प्लेटफार्म पर पेयजल,बिजली आपूर्ति तथा खान पान के बारे में भी जानकारी ली तथा यात्री सुविधा का ध्यान रखने का निर्देश दिया।
आखिर में वह माल गोदाम पहुंचे जहां व्याप्त दुर्व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताई। अधिकारियाें ने गोदाम में बिखरे पड़े अनाज को देखकर उसे सुरक्षित रखने का निर्देश दिया। उन्होंने मालगोदाम में रजिस्टर व गोदाम के स्टाक के बारे में भी जानकारी ली। शाम करीब छह बजे वह ब्रह्मपुत्र मेल से इलाहाबाद के लिए रवाना हो गए।