मिर्जापुर। राजधानी लखनऊ में यूसीमास की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय मानसिक एवं अबेकस प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद का मान बढ़ाया है। नगर केमैथमैजिक सेंटर की संचालिका अर्चना खंडेलवाल द्वारा प्रशिक्षित बच्चाें ने लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने कौशल का परिचय दिया।
यूपीमास लखनऊ द्वारा आयोजित पांचवें राज्य स्तरीय मानसिक एवं अबेकस प्रतियोगिता में पूर्वी उत्तर प्रदेश से करीब 14 सौ बच्चों ने भाग लिया। दस लेवल में हुए इस प्रतियोगिता में छह से लेकर दस वर्ष तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। जनपद मिर्जापुर से गए आठ लेवल तक के बच्चों में व्यवसायी किशन मेहरोत्रा की पौत्री कलश मेहरोत्रा को इस प्रतियोगिता में अपने लेवल में सर्वोच्च स्थान हासिल हुआ और उन्हें चैंपियंस ट्राफी से नवाजा गया। प्रतियोगिता में आदित्य सिंह, अमन केशरी, अर्जुन गोयल, शिवम पांडेय, अनुज केशरी और अनंत अग्रवाल को अपने-अपने लेवल में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, जबकि रित्विक श्रीवास्तव, अनिमेष खंडेलवाल, आदित्य जैन, शिवेंद्र वर्ण एवं आयुष सिंह को तृतीय मेरिट प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में हर बच्चे को आठ मिनट व पांच मिनट में कुल दो सौ सवालों के उत्तर देने थे। प्रतियोगिता के सभी प्रतियोगियों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश में पहली बार मौखिक प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश भर से कुल 232 बच्चों ने हिस्सा लिया। मौखिक प्रतियोगिता में नगर के आदित्य सिंह ने चौथा स्थान पाकर मेडल एवं ग्यारह सौ रुपये की धनराशि प्राप्त किया तथा अमन केशरी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के दौरान साक्षी सिंह, प्रिया जायसवाल, वागर्थ पांडेय, अमन सिंह, आर्यन सिंह, ऐश्वर्य पांडेय, अक्षत गुप्त एवं गर्व कोठारी को पार्टिशिपेसन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मैथमैजिक सेंटर की संचालिका अर्चना खंडेलवाल ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना किया।