चुनार। कोतवाली चुनार क्षेत्र के गंगापार इलाके में चुनार कछवंा मार्ग स्थित पूरन पट्टी गांव के समीप तेज रफ्तार आल्टो कार के धक्के से एक अधेड़ महिला की घटना स्थल पर मौत हो गयी। घटना सोमवार सुबह की है। दुर्घटना के पश्चात कार चालक अपनी कार छोड़कर भाग गया। पुलिस मृत महिला के पति राजदेव की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश कर रही है।
गंगापार इलाके के मंगरहा निवासी राजदेव की पत्नी सुन्ना देवी 50 वर्ष अपने पति के लिए खाना लेकर जा रही थी। ज्योंही वह सड़क पर आयी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोग कुछ करते इससे पहले ही कोतवाल अखिलेश सिंह मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आक्रोशित गांव वालों को समझा बुझा कर मामला शांत कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।